जालंधरः लम्मा पिंड के पास गौरे वाली पत्ती में एक महिला की ओर से घर पर मालकिना हक जताने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार विक्रम नाम का व्यक्ति जिसकी तीन साल पहले मौत हो गई थी। महिला खुद को विक्रम की पत्नी बता रही है। वहीं मृतक विक्रम की भांजी संध्या ने बताया कि उक्त महिला प्रभलीन कौर जबरन घर पर कब्जा करना चाहती है। महिला 20 से 22 साल से उनके मामा विक्रम से अलग रह रही थी।
उनके मामा की तीन साल पहले मौत हो गई थी। अब जाकर महिला प्रभलीन कौर खुद को मकान की मालकिन बता रही है। इस संबंध में उनका कोर्ट केस चल रहा है। जिसको 2 महीने हो गए है। महिला की ओर से अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर दरवाजे पर लगे ताले तोड़ने की कोशिश की जा रही है, 2 दिन पहले भी ताले तोड़े गए थे।
आज फिर वह ताले तोड़ने पहुंची। जब उनकी ओर से वीडियो बनाई गई तो सभी मौके से फरार हो गए। भांजी का आरोप है कि महिला ने कुछ दिन पहले घर के बाहर अपने बेटे के नाम की नंबर प्लेट लग दी थी। जिसे हटा दिया गया है। भांजी संध्या ने कहाकि मकान 5 मरले में बना है। केस की तीसरी तारिख पर बुलाया गया है, लेकिन अब महिला प्रभलीन कौर घर कब्जाना चाहती रही है। उनके मामा विक्रम के 2 बच्चे है जो कनाडा में रह रहे है।