जालंधर, ENS: जमशेर में थिंद बायोगैस प्लांट लगाए जाने को लेकर किसानों द्वारा विरोध किया गया। इस दौरान आज किसानों के साथ गांव वासियों द्वारा पक्का धरना लगाया गया। आरोप है कि किसानों के हस्ताक्षर करवाने के बाद जगह पर बायोगैस लगाने की मंजूरी ली गई है, जबकि गांव वासियों ने कहा कि उनके किसी के हस्ताक्षर नहीं हुए है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गई। जहां मौके पर भारी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान पुलिस और किसानों में तीखी नोकझोंक हुई। दरअसल, बायगैस प्लांट लगाने को लेकर दोनों ओर से एंट्री प्वाइंट बनाने को लेकर बात हुई थी।
लेकिन अब एक ओर से एंट्री गेट बनाए जाने को लेकर गांव वासियों और किसानों में रोष पाया जा रहा है। इसी के कारण किसान ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे और गैस प्लांट के लिए बनाए जा रही जगह को किसानों ने बंद कर दिया। इस दौरान भारी हंगामा देखने को मिला है। वहीं गैस प्लांट लगाने को लेकर मैनेजर ने कहा कि वह इस मामले को लेकर लीगल कार्रवाई करवाएंगे। उन्होंने कहा कि 2 साल की लीज पर जगह ली है और 3 साल से किसानों को नोटिस दिए जा गए। इस दौरान अधिकारियों के साथ किसानों की मांगे उनके द्वारा मांगी गई, लेकिन किसान उनकी मांगों को नहीं मान रहे। किसानों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।
वहीं किसान ने आरोप लगाए है कि पुलिस द्वारा उनके साथी पर डंडा मारा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान को पुलिस द्वारा रोका गया, लेकिन किसान ने रूकने से मना कर दिया। भारी हंगामा होने के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। वहीं किसान नेता ने कहा कि आज किसानों द्वारा 2 रास्ते बना लिए गए है। वहीं महिला सरपंच ने कहा कि जब तक दो रास्ते नहीं बनते वह इसी तरह विरोध करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि गैस प्लांट को लेकर धरना लगाया गया। बताया जा रहा है कि किसानों सोमवार तक मीटिंग का समय दिया गया। किसानों ने कहाकि उनकी मांग है कि 2 रास्ते बनाए जाए, जिसके कारण उन्हें निकलने का रास्ता मुहैय्या करवाया जाए। किसान यूनियन एकता सिद्धपुर का नेता कुलविंदर सिंह मौके पर मौजूद रहे। भारी हंगामा होने के बाद किसानों को सोमवार तक का समय दिया गया। हालांकि किसानों ने कहाकि अगर दो रास्ते नहीं बनाए गए तो इसका दोबारा से विरोध किया जाएगा।