जालंधर, ENS: अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) के पास टिप्पर और कार में टक्कर होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद दोनों चालकों में हंगामा हो गया। मामले की जानकारी देते टिप्पर चालक वरिंदर का कहना है कि कार चालक की जल्दबाजी के चलते हादसा हुआ है। वरिंदर का आरोप है कि कार चालक कह रहा है कि उसने टिप्पर पीछे से लाकर टक्कर मार दी। टिप्पर चालक ने कहा कि अगर वह पीछे से हिट करता तो ट्रक का फ्रंट लगना था, लेकिन टिप्पर की साइड लगी है।
वरिंदर ने कहा कि अब कार चालक 50 हजार की मांग कर रहा है। वरिंदर का कहना हैकि गाड़ी के मालिक नीलकंठ है, उन्हेें मामले की सूचना दे दी है। ऐसे में टिप्पर मालिक खुद मामले को देखेंगे। वहीं वर्ना कार चालक रामसिंह आहलूवालिया ने कहा कि वह नकोदर चौक से कार लेकर आ रहे थे। इस दौरान टिप्पर चालक नो एंट्री के बावजूद नकोदर चौक से आ रहा था और उसने सीधा टिप्पर उनकी कार में मार दिया। आहलूवालिया का आरोप है कि टिप्पर चालक पीछे भी किसी वाहन को हिट करके आया है। उन्होंने कहा कि टिप्पर चालक के पास से ना तो मौके पर कोई कागज पाए गए और ना ही लाइसेंस मिला।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित ने मांग की है कि पुलिस या तो टिप्पर चालक के खिलाफ पर्चा दर्ज करें या फिर टिप्पर चालक उसकी गाड़ी को ठीक करवाए। पीड़ित ने आरोप लगाए हैकि पुलिस की मौजूदगी में टिप्पर चालक रेड लाइट जंप करके आया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पीड़ित ने कहा कि अगर इस घटना में उसकी जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों वाहनों की टक्कर होने की सूचना मिली। दोनों गाड़ी चालक उनके पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि दोनों से मामले को लेकर बातचीत की जा रही है।
