जालंधर, ENS: महागनर में लूटपाट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला फ्रेंड्स कॉलोनी से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े 65 वर्षीय बुजुर्ग से लुटेरे पर्स झपटकर फरार हो गए। फ्रेंड्स कॉलोनी लेन-7 में रहने वाली बलवीर कौर पत्नी हरभजन सिंह ने बताया कि वह बैंक से लौट रही थीं। इस दौरान बाइक सवार 2 लुटेरों ने घटना को अंजाम दे दिया। पीड़िता ने बताया कि पर्स में एक लाख रुपए, ढाई तोले के सोने के 2 कड़े, 2 मोबाइल और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। महिला ने कहा कि उसने शोर भी मचाया, लेकिन लुटेरे फरार हो गए।
इसके बाद महिला का मोबाइल सोढल के पास गिरा मिला, जिसे वहां एक सिक्योरिटी गार्ड ने उठा लिया और वापिस कर दिया। मौके पर एसीपी नॉर्थ और थाना प्रभारी राकेश कुमार पहुंचे और निकट के कैमरों की फुटेज चेक की। घटनास्थल के निकट विपन हांडा ने बताया कि दिनदहाड़े लूट की वारदात पहले भी हो चुकी हैं और पुलिस को इलाके में पैट्रोलिंग करनी चाहिए। थाना-1 के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि निकट के कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है और जल्द ही लुटेरा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।