जालंधर, ENS: जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर बल हॉस्पिटल के पास 2 लुटेरों गाड़ी में सो रहे ड्राइवर पर हमला करके उससे महिंद्रा पिकअप गाड़ी, मोबाइल और नकदी लूट ली। लुटेरों ने न केवल लूट की, बल्कि पीड़ित को बंधक बनाकर कुछ दूरी तक ले गए और बाद में सुनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार अमरीक नगर निवासी राजेश कुमार पुत्र कृपा राम अपने भाई जगजीवन राम की महिंद्रा पिकअप गाड़ी (पीबी 08एफटी 5394) लेकर ब्यास की ओर जा रहा था।
उसे वहां से लेबर लेकर वापस आना था। देर रात सफर के दौरान राजेश को नींद आने लगी तो उसने गाड़ी को जालंधर-अमृतसर हाईवे पर स्थित बल हॉस्पिटल के सामने किनारे रोक दी और अंदर ही सो गया। वह गहरी नींद में ही था कि तभी दो अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी का शीशा खटखटाकर उसे जगाया। राजेश ने अनजाने में शीशा नीचे किया तो बाहर खड़े एक लुटेरे ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हमला होने के कारण राजेश डर गया और एक लुटेरा जबरन ड्राइवर सीट पर बैठ गया।
इसके बाद गाड़ी स्टार्ट करके अमृतसर रोड की ओर दौड़ा दी। दूसरा लुटेरा अपनी बाइक पर गाड़ी के आगे-आगे चल रहा था। घायल राजेश को लुटेरे गाड़ी के अंदर ही बंधक बनाकर ले गए। कुछ किलोमीटर आगे जाने के बाद विधिपुर फाटक के पास लुटेरों ने राजेश का मोबाइल फोन और जेब में रखे 500 रुपए छीन लिए और उसे चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे गाड़ी सहित रफूचक्कर हो गए।
घायल पीड़ित ने जैसे-तैसे इस बात की सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की जांच कर रहे एएसआई शामजी लाल ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं। हाईवे पर स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों और टोल प्लाजा के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि लुटेरों के हुलिए और उनकी मोटरसाइकिल के नंबर का सुराग लगाया जा सके।