जालंधर, ENS: महानगर के पॉश इलाके लाजपत में लूट की घटना सामने आई है। जहां महिला पार्षद जसलीन सेठी के घर के पास महिला को घर में बंधक बनाकर नगदी और गहने लेकर लुटेरे फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद की गली में दिनदहाड़े 3 नकाबपोश लुटेरों ने एक घर में घुसकर महिला को बंधक बना लिया। इस दौरान लुटेरे तेजधार हथियारों के बल पर सोने के गहने और नकदी लूटकर बाइक पर फरार हो गए। पूरी वारदात घर के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पीड़िता लाजपत नगर निवासी प्रवीण खन्ना ने बताया कि दोपहर के समय वह घर में अकेली थीं। इसी दौरान घर की बेल बजी। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, बाहर तीन नकाबपोश युवक खड़े थे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, दो युवकों ने उनका मुंह दबाया और उन्हें जबरन कमरे में ले गए। एक बदमाश महिला को दबोचे खड़ा रहा, जबकि अन्य दो ने उनके पहने हुए 2 सोने की चूड़ियां, टोपस और अंगूठी उतरवा ली। इसके बाद लुटेरों ने घर की तलाशी ली और अलमारी में रखी 17 हजार रुपये नकद निकाल लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
लुटेरों के जाने के बाद महिला ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत थाना छह की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के पार्षद जसलीन सेठी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। वहीं थाना छह के प्रभारी नरिंदर मोहन ने बताया कि पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।