पटियालाः पंजाब में रोडवेज, पीआरटीसी और पनबस वर्करों के आंदोलन के दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। आंदोलन कर रहे यूनियन नेताओं और कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों में हिरासत में रखा गया है। इसी दौरान कई स्थानों पर पुलिस और कर्मचारियों के बीच धक्का-मुक्की और खींचतान भी देखने को मिली। पटियाला के घग्गा थाने में हिरासत में रखे कर्मचारियों को जब मेडिकल जांच के लिए पटियाला के सरकारी अस्पताल लाया गया, तब बस में बैठे कई मुलाजिम भावुक हो उठे।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनकी पगड़ियां उतारी, केसों से पकड़कर घसीटा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने इसे बेअदबी करार देते पंजाब की सिख जत्थेबंदियों से न्याय और कार्रवाई की अपील की।
उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ अपने हक मांगने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। लेकिन हमारे केसों और दस्तार की बेअदबी की। जिन अधिकारियों ने ऐसा किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कर्मचारियों ने कहा कि हमने कौन सा ऐसा जुर्म किया कि हमारे ऊपर इतनी सख्ती की जा रही है? यूनियन सदस्यों का कहना है कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सभी निलंबित साथियों को बहाल नहीं किया जाता। दर्ज किए केस वापिस नहीं लिए जाते।