जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रही है। हालात यह हो गए है कि बेखौफ लुटेरे सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है और चोरों का पकड़ने का आश्वासन देकर पीड़ित को शांत करवा रही है। शहर में कई लूटपाट और चोरी की ऐसी वारदातें है, जिसे अभी तक पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई, उसी में से एक लद्देवाली के पास एसबीआई एटीएम की नगदी चोरी की शामिल है। वहीं देर रात थाना रामा मंडी के अधीन आते लम्मा पिंड रोड पर लूट की वारदात सामने आई है। जहां करीब आधा दर्जन लुटेरों ने मंडी फैंटन गंज में चावल व्यापारी के कर्मचारी से हथियारों के बल पर घायल कर पौने 3 लाख रुपए लूट लिए।
लूट की घटना की जानकारी कर्मचारी ने अपने मालिकों को दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन करके घटना के बारे में बताया। मौके पर पहुंची थाना रामा मंडी और थाना 8 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने ने भी शुरू कर दिए। घटना 3 स्टार कॉलोनी के बाहर हुई है। पुलिस को दिए बयान में मंडी फैटनगंज में चावल व्यापारी हीरालाल देवेंद्र लाल एंड संस में काम करने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र जनार्दन निवासी दौलतपुरी मोहल्ला मूल रूप से बिहार ने बताया कि वह अपने मालिक की रोजाना की तरह कलेक्शन करने के लिए ड्राइवर जयशंकर मिश्रा के साथ गया था।
उन्होंने कहा कि कलेक्शन करने के बाद जब वह जंडू सिंघा से वापिस लम्मा पिंड की तरफ आ रहे थे तो जैसे ही वह 3 स्टार कॉलोनी से कुछ ही दूरी पर पहुंचे तो पीछे से चार बाइक पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन युवकों ने उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल लगा लिए। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। उनके हाथ में पैसों से भरा बैग लुटेरों ने छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बैग में करीब 3,75 लाख रुपए थे। जिसके बाद फोन पर लूट की सूचना उसने अपने मालिकों को दी तो पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। वहीं पुलिस का इस घटना में यही कहना हैकि मामले की जांच की जा रही है।