- Advertisement -
spot_img
HomePunjabJalandharJalandhar News: 53 वार्डों के नतीजे जारी, 13 में BJP, 12 में...

Jalandhar News: 53 वार्डों के नतीजे जारी, 13 में BJP, 12 में Congress और 28 AAP Party की जीत

जालंधर, ENS: नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही जारी नतीजों में आप पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा जीत का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। वहीं वार्ड नंबर 4 जागीर सिंह, वार्ड नंबर 1 परमजीत कौर और वार्ड नंबर 80 से अशवनी अग्रवाल ने आप पार्टी से जीत हासिल कर ली है। वहीं वार्ड नंबर 32 में कांग्रेस के बलराज ठाकुर ने जीत हासिल की। जबकि आप पार्टी से वार्ड नंबर 24 से दिनेश ढल्ल के भाई अमित ढल्ल और वार्ड नंबर 68 से अविनाश मानक और वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस के शैरी चड्ढा की जीते। वही प्रशासन की और से फाइनल रिजल्ट घोषित होना अभी बाकी है। यह आंकड़े सूत्रों के हवाले से जारी किये गए है।

वहीं वार्ड नंबर 78 से आप पार्टी से दीपक शारदा जीते। वार्ड नंबर 31 आप पार्टी से अनूप कौर, वार्ड नंबर 58 से राजन अंगुराल को आप पार्टी के उम्मीदवार मनीष ने हराया। वार्ड नंबर 71 से कांग्रेस उम्मीदवार रजनी बाहरी जीते। वार्ड नंबर 57 से आप उम्मीदवार कविता सेठी, वार्ड नंबर 5 से आप उम्मीदवार नवदीप कौर, वार्ड नंबर 60 से आप उम्मीदवार गुरजीत सिंह घुम्मन जीते। वहीं वार्ड नंबर 50 से भाजपा से मनदीप सिंह टीटू जीते। वार्ड नंबर 64 से भाजपा के राजीव ढींगरा ने पूर्व मेयर जगदीश राजा को हराया। वहीं वार्ड नंबर 53 से भाजपा की ज्योई ने जीत हासिल की। वार्ड नंबर 14 से आप के मोंटू सभ्रवाल और वार्ड नंबर 21 भिंदरजीत कौर जीते। वार्ड नंबर 48 से आप पार्टी के लाडा जीते। वार्ड नंबर 66 से कांग्रेस उम्मीदवार बंटी नीलकंठ जीते।

वार्ड नंबर 18 से भाजपा उम्मीदवार कनवर सरजात जीते। वार्ड नंबर 42 से उम्मीदवार आप से सोरोमी और वार्ड नंबर 5 से आप से नवदीप जीते। वार्ड नंबर 65 से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण वसन जीते। वार्ड नंबर 33 आप पार्टी से अरूणा अरोड़ा, वार्ड नंबर 70 जतिन गुलाटी जीते। वार्ड नंबर 29 से भाजपा की मीनू और वार्ड नंबर 55 से तरविंदर कौर जीती। वार्ड नंबर 10 आप पार्टी बलवीर बिट्टू जीते। वार्ड नंबर 25 कांग्रेस से उमा बेरी जीती। वार्ड नंबर 17 से भाजपा की सत्या देवी जीती। वार्ड नंबर 44 से आप पार्टी के राज कुमार राजू जीते। वार्ड नंबर 16 से आप पार्टी के राजिंदर मिंटू जुनेजा जीते। वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस से हरशरण कौर जीते।

वार्ड नंबर 65 से आप पार्टी के उम्मीदवार मुकेश सेठी जीते। वार्ड नंबर 72 से आप पार्टी के हितेश ग्रेवाल जीते। वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस उम्मीदवार हरप्रीत वालिया जीते। वार्ड नंबर 39 से आप उम्मीदवार मंजीत कौर जीती। वार्ड नंबर 41 से भाजपा से शबनम जीती। वार्ड नंबर 69 से आप पार्टी से हरसिमरन कौर जीती। वार्ड नंबर 49 से कांग्रेस उम्मीदवार नेहा मिंटू ने पूर्व सीनियर कमलजीत भाटिया की पत्नी जसपाल कौर भाटिया को हराया।

वार्ड नंबर 85 से भाजपा उम्मीदवार दविंदर कौर सोनू और वार्ड नंबर 40 से अजय कुमार जीते। वार्ड नंबर 75 से कांग्रेस उम्मीदवार परमजीत पम्मा, वार्ड नंबर 74 से भाजपा उम्मीदवार रवि कुमार, वार्ड नंबर 76 से आप पार्टी के उम्मीदवार राजेश ठाकुर जीते। वार्ड नंबर 73 से आप पार्टी की उम्मीदवार रमनदीप कौर बाली जीती। वार्ड नंबर 22 आप पार्टी उम्मीदवार लव रोबिन जीते। वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस से उम्मीदवार परमजीत कौर जीती। वार्ड नंबर 62 से आप उम्मीदवार वनित धीर जीते। वार्ड नंबर 30 से कांग्रेस की डॉक्टर जसलीन सेठी जीती।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page