जालंधर, ENS: पंजाब के कई इलाकों में इस समय तेज बारिश हो रही है। इसी बीच भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोलने का फैसला लिया है। बीबीएमबी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, आज दोपहर से क्रमबद्ध तरीके से भाखड़ा डैम के गेट खोले जा रहे हैं।
दूसरी ओर हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश लगातार जारी है,जिससे हिमाचल पंजाब सीमा पर बने डैम में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है,वही दूसरी ओर पंजाब के कई जिलों में तेज हवाओं से हो रही तेज बारिश से दिन ओर रात के तापमान कमी आई है। पहाड़ी क्षेत्रों के बाद पंजाब के मैदानी इलाकों पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इसी कारण पंजाब में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश से तामपान में गिरावट दर्ज होने के पूरे आसार है। वहीं शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है और कई जगह तेज हवाओं से आसमान में काले बादल छा गए। वहीं भादो के महीने में कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं तेज हवाओं के साथ धूप भी निकली हुई है। शहर में कई जगह आज दोपहर बारिश हुई।तापमान में आई गिरावट से सर्द ऋतु जल्द आने के आसार बनते जा रहे है।