जालंधर, ENS: नूरमहल में गांव संघे खालसा में इंसानियत शर्मसार की घटना सामने आई है। जहां व्यक्ति ने पत्नी का दातर मारकर कत्ल कर दिया। मृतिका की पहचान 26 वर्षीय संदीप कौर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण यह हादसा हुआ है। आरोपी रेलवे कर्मचारी इंद्रजीत सिंह है। मौके पर मायका परिवार ने इंद्रजीत के उसकी भाभी मनदीप कौर के साथ अवैध संबंध होने के आरोप लगाए। कहा गया कि भाभी के कहने पर ही इंद्रजीत ने यह वारदात की। पुलिस ने इंद्रजीत और मनदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका संदीप के 5 साल के दो जुड़वां बच्चे हैं जिसे मायका परिवार अपने साथ ले गया। वहीं, मनदीप के दो बेटे हैं। 6 साल का लड़का, जो कि गांव में दादी के पास है तो वहीं, दो साल का लड़का मनदीप के साथ जेल पहुंच गया है। घटना बाबत कपूरथला के गांव लक्ख वरिया के रहने वाले 67 साल के सुक्खा राम ने बताया कि उनके छह बच्चे हैं। करीब सात साल पहले उन्होंने बेटी संदीप की शादी संघे खालसा के इंद्रजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह के साथ की थी। शादी के बाद से वह उसे तंग करता आ रहा था। इस दौरान उनके घर में जुड़वां बच्चे हुए, लेकिन उनके झगड़े खत्म नहीं हुए।
बेटी अकसर पहली मंजिल पर रहती मनदीप कौर और इंद्रजीत के बीच नजदीकियों की शिकायत करती थी। इस मुद्दे पर कई बार मोहतबर लोग बैठे और दोनों को समझाकर मामला शांत करवा चुके थे। पिता ने कहा कि दो महीने पहले झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि बेटी मायके आ गई। इस दौरान इंद्रजीत की बहन और जीजा उनके घर आए और अपनी गारंटी देकर बेटी को ले गए। बुधवार को संदीप ने उसे फौन पर बताया कि इंद्रजीत उसे मारने के लिए हाथ में दातर लेकर घूम रहा है।
यह पता चलने पर वह गांव मूलेवाल खैहरा के सरपंच सोहन सिंह को लेकर दोपहर करीब डेढ़ बजे संघे खालसा गांव पहुंच गए। अभी वह गली में ही थे, कि चीख-पुकार सुनी। दामाद के घर में घुसे तो वह दातर से बेटी पर वार कर रहा था और इसके बाद भाग गया। संदीप के पिता ने कहा कि मनदीप कौर के कहने पर ही इंद्रजीत ने कत्ल किया इसलिए उस पर मामला दर्ज किया जाए। विरोध के 6 घंटे बीत जाने के बाद आखिर पुलिस ने एफआईआर में मनदीप कौर को भी नामजद कर लिया। मनदीप के पति की दो माह पहले ही जहरीली शराब पीने के कारण मौत हो गई थी।