जालंधर, ENS: महानगर में 2 बार ग्रेनेड अटैक की घटनाएं हो चुकी है। वहीं अब श्रीनगर के पहलगाम में आंतकियों द्वारा टूरिस्ट पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गई। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद बीते दिन डीजीपी गौरव यादव द्वारा पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। हालांकि पुलिस अधिकारी जरूर दावे करते हैं कि सुबह शाम शहर में नाके लगाए जा रहे हैं और पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। वहीं रेड अलर्ट जारी होने के बाद शहर के मुख्य एंट्री प्वाइंटों पर पुलिस की चौकसी के इंतजाम हैरान करने वाले दिखे। दरअसल, देर रात सुरक्षा को लेकर जब रियलिटी चेक किया गया।
सबसे पहले पठानकोट बाईपास पर पुलिस की चौकसी चैक की गई। दरअसल, यहां से सीधा ट्रैफिक जम्मू-कश्मीर से पठानकोट होता हुआ जालंधर शहर में प्रवेश करता है। लेकिन वहां पर कोई भी सुरक्षा का प्रबंध देखने को नहीं मिला। इस दौरान चौक पर ना तो कोई मुलाजिम तैनात था और ना ही कोई नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जिसके बाद जालंधर के दूसरे मुख्य एंट्री पॉइंट पीएपी चौक पर भी यही हाल देखने को मिला, जहां पर भी कोई भी पुलिस की मुस्तैदी नहीं दिखाई दी। दरअसल, यहां से दिल्ली से आने वाला सारा ट्रैफिक सीधा शहर में एंट्री करता है। जिसको चेक करने वाला कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं था, ऐसे में कोई भी शरारती अनंसर शहर में एंट्री करके बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो सकता है।
इसके बाद संविधान चौक पर पुलिस की नाकेबंदी को लेकर जांच की गई तो पूरे शहर को कनेक्ट किए जाने वाले मुख्य चौक पर भी कोई भी पुलिस का मुलाजिम चेकिंग के लिए मौजूद नहीं था। इसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पहुंची। वहां पर पुलिस मुलाजिम तैनात मिले। वहां पर एसीपी माडल टाउन नाइट डोमिनेशन पर चेकिंग करती हुई भी दिखाई दी। जिन्होंने बताया कि शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर द्वारा 2 जोन में बांटा गया है। रात की चेकिंग को लेकर भी थाना पर भारी और जिओ रैंक के अफसर की रात में ड्यूटी लगती है। इसी के साथ पेट्रोलिंग टीमें भी रात को अलर्ट रहती हैं। उन्होंने बताया कि रात में ड्यूटी करने वाले मुलाजिमों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी शकी व्यक्ति यां गाड़ी दिखाई देती है तो उसे रोक कर चेक किया जाए। अगर कुछ गैर कानूनी हरकत दिखती है तो उसे पर बनती कार्रवाई भी की जाएगी।