जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरजंन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक को लेकर लगातार राजनीतिक पार्टियों के लोग उनका हाल जानने के लिए आ रहे है। वहीं आज जम्मू-कश्मीर के BJP National Secretary व पंजाब के को-इंचार्ज नरिंदर सिंह रैना कालिया का हाल जानने उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मंत्री है और भाजपा के सीनियर लीडर है। उनके घर पर ग्रेनेड अटैक होना निंदनीय है। नरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में 16 ग्रेनेड अटैक हो चुके है, यह एक बड़ा शड्यंत्र है। कई लोगों से फिरौती की मांग की जा रही है। वहीं भाजपा नेता कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में पार्टी से निकाले गए भाजपा नेता द्वारा सीएम भगवंत मान को पत्र लिखा गया।
वह सीएम मान को भाजपा के लेटरपेड का इस्तेमाल करके कह रहे है कि पॉलिटिक्ल स्टंट हो सकता है, इसकी जांच की जानी चाहिए। इस पर नरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। 6 साल से निकाले गए पार्टी के नेता द्वारा पार्टी का लेटरपेड इस्तेमाल किए जाने को लेकर कहा कि जल्द पार्टी उसके खिलाफ एक्शन लेगी। पंजाब बॉर्डर स्टेट है और ऐसे में पाकिस्तान पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहा है। वहीं पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर कहा कि पाकिस्तान हमेशा वहां पर हमले करने की कोशिश कर रहा है। वह वहां पर देश को समाज में बांटने की कोशिश कर रहा है। इस घटना की उन्होंने निंदा की है। उन्होंने कहा कि 2019 के बाद काफी तरक्की की राह पर पहुंचा। जम्मू-कश्मीर एक नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है।
वहां पर इंडस्ट्री आ रही है, लेकिन पाकिस्तान और आंतकियों को यह पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साल 2 करोड़ टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर आए, जिसमें 1 करोड़ टूरिस्ट माता वैष्णों दरबार में नतमस्तक होने पहुंचे थे। भारी संख्या में टूरिस्ट आने से लोगों के रोजगार में बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भारी संख्या में टूरिस्ट आने से हालात यह हो गए थे कि होटलों के कमरे पहले से बुक हो गए थे और एक लाख रुपए में लोगों को कमरा नहीं मिल रहा था। पाकिस्तान और आतंकी जम्मू-कश्मीर को तरक्की की राह पर नहीं जाने देना चाहते और वह नहीं चाहते की देश आगे ना बढ़े। वहां पर वह दोबारा से अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे है।
वहीं देश के पीएम मोदी द्वारा लिए गए 5 बड़े फैसलों को लेकर कहा कि उनका एक ही मकसद है कि आतंकवाद को खत्म करना। जम्मू-कश्मीर में कई लोगों को टर्मिनेट किया गया है तो आतंकियों को सपोर्ट कर रहे थे। उन्होंने माना कि पाकिस्तान ही आंतकवाद फैला रहा है। देश के पीएम के फैसले के बाद आतंकवाद पर काफी लगाम लगा है। उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर में पहले आए दिन पत्थरबाजी होती थी, लेकिन अब उस पर लगाम लगा है। ऐसे में जो लोग आतंकवादियों को पनाह देते है या सपोर्ट करते है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं इस आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जल्द मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा।