जालंधर, ENS: बस स्टैंड के बाहर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पीआरटीसी बस चालक ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, घटना के दौरान कार में कोई सवार नहीं था और कार बस स्टैंड के बाहर साइड पर खड़ी हुई थी। कार चालक ने बताया कि बस चालक ने बस मोड़ने के दौरान ब्रेक नहीं लगाई और उसकी खड़ी कार में टक्कर मार दी।
जिसके कारण कार का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार का अगला पोल से टकरा गया और पिछले हिस्से पर बस की टक्कर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर सड़क पर हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। पुलिस का कहना हैकि दोनों से बातचीत की जा रही है। दोनों के बयानों के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।