तेज आंधी से उखड़ा टेंट, लोगों में मची भगदड़
जालंधर, ENS: एससी-एसटी आरक्षण में कोटे में कोटा के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का ऐलान किया है। जालंधर में इसका मिला-जुला असर देखने को मिला है। भारत बंद की कॉल को लेकर गुरु रविदास चौक पर बसपा नेताओं द्वारा धरना लगाकर शांतिमय ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन अचानक सुबह आई तेज आंधी के चलते टेंट उखड़ गया, जिसके चलते धरने पर बैठे लोगों में भगदड़ मच गई।
बता दें कि आज भारत बंद का बहुजन समाज पार्टी द्वारा रामामंडी चौक, बूटा पिंड चौक, पठानकोट चौक और अन्य जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि वाल्मीकि समाज के नेताओं ने उक्त बंद का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा- इस बंद का वह समर्थन नहीं करते हैं। वहीं, बंद को लेकर जालंधर जिले की पुलिस अलर्ट पर है। सिटी और देहात पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो सके। जहां जहां चौक जाम करने की कोशिश की गई, वहां वहां पुलिस ने तुरंत धरना साइड पर करवा दिया है।