जालंधर: महानगर में पावरकॉम विभाग ने डिफाल्टरों के खिलाफ एक्शन लेते हुए कइयों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। विजली विभाग ने 5.50 करोड़ से अधिक की मौजूदा आउटस्टैंडिंग रिकवरी को लेकर पावरकॉम ने अभियान तेज कर दिया है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 350 से अधिक कनैक्शन काटे गए हैं, इनमें मुख्य तौर पर लंबे समय से डिफाल्टर चले आ रहे उपभोका शामिल हैं। इंडस्ट्री के कनैक्शनों पर विभाग द्वारा मुख्य तौर पर फोकस किया जा रहा है।
विभाग द्वारा को लिस्टें तैयार की गई हैं उनमें नोर्थ जोन के 650 में अधिक उपभोक्ता शामिल हैं, जिनके खिलाफ सोमवार सुबह में अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक डिवीजन के एक्रिस्यनों को रिकवरी मुहिम की अगुवाई करने के आदेश दिए हैं। 15 लाख से अधिक के कनैक्शनों में एक्सियन की मौके पर जाना होगा जबकि 5 लाख तक के बिजली कनैक्शनों को एस.डी.ओ. को मौके पर मौजूद रहने की हिदायतें जारी हुई है। इसके आलावा 5 लाख मे नीचे पाले कनैक्शनों के लिए जे. ई. को कार्रवाई करवानी होगी।
इसी बीच घरेलू उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि सर्कल में हजारों घरेलू उपभोलाओं के बिल लंबित हैं, जिसे वसूल करना विभाग का केन्द्र बिंदू रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि पावरकॉम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इससे कम बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के बिल जीरो आ रहे हैं, जबकि अधिक बिजली की खपत करने वालों को पूरा बिल आ जा रहा है।
इसी के चलते पावरकॉम ने एक्शन प्लान तैयार करते हुए डिफाल्टरों के खिलाफ सख्ती के आदेश दिए हैं। इस संबंधी प्रत्येक डिवीजन को लिस्टें जारी कर दी है, जिसके मुताबिक प्रत्येक डिवीजन की रोजाना अपनी बकाया राशि वाली लिस्टें अपडेट करनी होगी।