जालंधर, ENS: देश सहित पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कमी को लेकर लोगों में होड़ मच गई है। वहीं पंजाब में भी लोग पंपों पर पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लाईनों में लग गए है। वहीं जालंधर के देहाती एरिया में भी पंपो पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत को लेकर सूचनाएं सामने आ रही है। वहीं जालंधर के IOCL के अधिकारियों से एनकाउंटर न्यूज ने बात की तो अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं। उन्होंने कहा कि भरपूर मात्रा में ईंधन उपलब्ध है। ऐसे में अधिकारियों ने लोगों से पैनिक ना होने की अपील की है।
वहीं दूसरी ओर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी पोस्ट जारी की है। पोस्ट में कंपनी ने लिखा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही उसने लोगों ने बिना जरूरत घबराहट में पेट्रोल-डीजल न खरीदने की अपील भी की है। इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “इंडियनऑयल के पास देशभर में भरपूर मात्रा में ईंधन उपलब्ध है और हमारी सप्लाई लाइन पूरी तरह से सुचारु है। घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे सभी आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं।” कंपनी ने लोगों से अपील की कि वे शांत रहें और अनावश्यक भीड़ न लगाएं, जिससे आपूर्ति व्यवस्था बनी रहे और सभी को बिना किसी दिक्कत के तेल मिल सके।