कांग्रेस जिला प्रधान और भाजपा के पूर्व मंत्री का आया बड़ा बयान
जालंधर (ens): पूर्व सीएम और सासंद चरणजीत सिंह गुमशुदगी के पोस्टर को लेकर राजनीति गरमा गई है। दरअसल, आज भाजपा वर्कर एनपीएस ढिल्लों द्वारा शहर और देहात में सासंद चरणजीत सिंह चन्नी के गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए। इस दौरान ढिल्लों ने आरोप लगाया कि सांसद चन्नी का जालंधर में कोई घर नहीं है। वही उनके दफ्तर में भी पीए मौजूद रहता है।
जिस कारण लोगों को काम करवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर जहां भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया का बयान सामने आया है वहीं कांग्रेस के जिला प्रधान रणदीप सिंह संधू ने भाजपा वर्कर और पार्टी पर जमकर निशाने साधे है। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के भाजपा वर्कर एनपीएस ढिल्लों द्वारा गुमशुदा के पोस्टर लगाए जाने को लेकर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह सच है सांसद चन्नी ज्यादातर जालंधर में नहीं रहते। गुमशुदा के पोस्ट का मामला पार्टी के संज्ञान में नहीं है। क्योंकि पोस्टर पर प्रिंटिंग नंबर होना अनिवार्य है, अगर पोस्टर पर वह नहीं है, तो प्रिंटिंग संचालक पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। वहीं भाजपा वर्कर द्वारा ग्रेनेड अटैक के दौरान उनके घर पर ना आने के सवाल पर कालिया ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त थे।
इसलिए उन्होंने फोन पर उनके साथ बातचीत की थी और घटना का जायजा लिया था। ढिल्लों द्वारा पोस्टर लगाए जाने को लेकर भाजपा पार्टी द्वारा संज्ञान लिए जाने के मामले पर कालिया ने कहा कि हो सकता है उन्होंने वोटर होने के करण पोस्टर लगाए हो, लेकिन पोस्टर लगाने का मामला उनके ध्यान में नहीं है और उन्हें नहीं पता कि वह पोस्ट ढिल्लों ने ही लगाए हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस के जिला प्रधान रणदीप सिंह संधू ने ढिल्लों द्वारा संसद चरणजीत सिंह चन्नी के गुमशुदा के पोस्टर लगाए जाने को लेकर कहा कि यह शरारती अनसरों द्वारा लगाए गए हैं। दरअसल भाजपा नेताओं का कहना है कि उनके कर्मी द्वारा कोई गुमशुदा के पोस्टर नहीं लगाए गए। अगर किसी पार्टी के द्वारा यह पोस्टर लगाए गए हैं, तो पोस्टर की प्रिंटिंग के नीचे कार्यकर्ता का नाम जरूर दिया जाता है कि वह किसके द्वारा लगाए जा रहे हैं।
लोगों के रुके हुए कामों को लेकर संधू ने कहा कि सांसद द्वारा सभी के काम करवाए जा रहे हैं। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में सबसे ज्यादा समय जालंधर के लोगों को ही देते हैं। ढिल्लो द्वारा संसद के गुमशुदा के पोस्टर लगाए जाने को लेकर संधू ने कहा कि कुछ गिने चुने 5 से 7 लोग हैं। जो कह रहे हैं कि उनके काम नहीं हो रहे, जबकि सभी लोगों के कामों को संसद द्वारा करवाया जा रहा है।
ऐसे पोस्टर लगाकर वे अपनी राजनीति को चमकाना चाहते हैं। संसद के पोस्टर लगाए जाने को लेकर कांग्रेस ने इसे निंदनीय घटना बताया और कहा कि संसद की इमेज को खराब करने की शरारती अनसरों द्वारा कोशिश की जा रही है। धार्मिक स्थलों पर संसद चन्नी के न पहुंचने के मामले को लेकर संधू ने कहा कि वह पार्टी के बड़े लीडर है और वह गुजरात दौरे सहित अन्य पार्टी के समागम में शामिल होते हैं।
बीते दिन बाबा साहिब अंबेडकर जी की जयंती पर कांग्रेस के कार्यक्रम में अमृतसर में शामिल हुए थे। वही मनोरंजन कालिया के घर पर न जाने के सवाल पर कहा कि जब वह पार्टी के कार्यक्रमों से फ्री होंगे, तो सबसे पहले वह उन्हीं के घर घटना का जायजा लेने के लिए जाएंगे। भाजपा पर निशाना साधते हुए संधू ने कहा कि उनका पंजाब में कोई वजूद नहीं है। 5 से 7 शरारती आंसर है जो अपनी राजनीति को चमकाना चाहते हैं। गुमशुदा के पोस्टर लगाने पर जल्द सांसद चरणजीत चन्नी के आने पर पार्टी द्वारा एक्शन लिया जाएगा।