जालंधर, ENS: रामा मंडी के अधीन आते काकी पिंड में बीते दिन फार्च्यूनर कार सवार प्रापर्टी डीलर पर गोलियां चलाकर एक्टिवा सवार 2 नौजवान फरार हो गए थे। हालांकि घटना के दौरान एक्टिवा को पुलिस ने मौके पर काबू कर लिया था। वहीं आज सुबह चंडीगढ़ में पुलिस से हुई मुठभेड़ में काबू किए गए 3 आरोपियों में से एक आरोपी फार्च्यूनर कार सवार पर फायरिंग करने के मामले में शामिल था, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए हथियार बरामद कर लिए है। एसीपी सेंट्रल अजय सिंह ने बताया कि जालंधर पुलिस आरोपियों को जल्द प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी और उसने गहनता से पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि शहर के रामामंडी मंडी फ्लाईओवर के पास स्थित काकी पिंड में फार्च्यूनर सवार प्रापर्टी डीलर पर एक एक्टिवा सवार 2 बदमाशों ने गोलियां चला दी थी। कार सवार प्रापर्टी डीलर ने गोलियां चलती देख खुद को बचाने के लिए एक्टिवा में टक्कर मार बदमाशों को गिरा दिया और बचाव के लिए बदमाशों पर गोलियां चलाई तो बदमाश एक्टिवा छोड़कर मौके से भाग गए थे। गोलियां चलते देख आस पास के लोगों में भगदड़ मच गई थी और लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने नंगल शामा चौकी पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। प्रापर्टी डीलर जसवंत नगर के रहने वाले सरबजीत सिंह पर नंगल शामा कालोनी से फार्च्यूनर कार में सवार होकर रामामंडी की ओर आ रहे थे। इस दौरान उनके पीछे एक जुपिटर सवार दो युवक लग गए और उन्होंने कार पर पीछे से गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। रामामंडी काकी पिंड एक्सिस बैंक पास वह पहुंचे तो जुपिटर सवार युवकों ने कार के आगे आकर फिर दो गोलियां चला दी थी और एक गोली कार के दरवाजे में लगी थी लेकिन कार सवार ने बहादुरी दिखाते हुए जुपिटर में कार मार उन्हें गिरा दिया था। सरबजीत सिंह खुद को बचाने के लिए अपनी पिस्तौल निकाल बचाव के लिए गोली चलाई तो दोनों युवक एक्टिवा छोड़कर मौके से भाग गए थे।