जालंधर, ENS: वेस्ट हल्के के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी को बीते दिन सिविल अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। वहीं आज आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस सिविल अस्पताल लेकर पहुंची है। इस दौरान सिविल अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद आज कुछ देर में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां कोर्ट से आरोपी को पुलिस रिमांड हासिल करने की कोशिश करेंगी।
वहीं आज बच्ची के घर पर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी व वूमन सेल की प्रधान जयइंदर कौर, एसडीएम सहित कई नेता व एबीवीपी की छात्र परिवार से दुख सांझा करने पहुंचे। जहां नेताओं ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लगाने की अपील की है।
वहीं कार्रवाई में कोताही बरतने वाले एएसआई मंगतारम सहित अन्य 3 पुलिस कर्मियों को डिसमिस करने की मांग की गई। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। इस मामले में दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। वहीं उन्होने कहा कि केस में कार्रवाई के दौरान कोताही बरतने वाले एएसआई मंगतारम को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। इस केस में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।