जालंधर, ENS: किशनपुरा चौक के पास कैमिकल फैक्टरी में पुलिस द्वारा दबिश देने की खबर है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नकली माल बेचने के आरोप में कोर्ट के आदेशों के पर यह कार्रवाई की है। इस दौरान फैक्टरी से DAKA मार्का 100 बोरी बरामद की गई। थाना 3 के प्रभारी ने बताया कि 9 तारीख को संजय कपूर के खिलाफ डाका कंपनी का मार्का लगाकर कैमिकल बेचने को लेकर शिकायत दी गई थी।
जिसमें जालंधर के एक डीलर ने आरोप लगाया था कि उसके ब्रांड का इस्तेमाल कर सस्ते दामों में माल बेचा जा रहा है। जिस कारण उसे अच्छा खासा नुकसान हो रहा है। पीड़ित की शिकायत के बाद संजय कपूर के खिलाफ कोर्ट से सर्च वारंट की मंजूरी मिली। जिसके बाद आज फैक्टरी में दबिश देकर डाका कंपनी के मार्का की भारी मात्रा में बोरियां बरामद की गई है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं डीलर ने कहा कि फैक्टरी में उसकी कंपनी के कैमिकल को व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से बेचा जा रहा था। यह कैमिकल पिघले हुए लोहे के इस्तेमाल में आता है। उक्त फैक्टरी संचालक डाका के नकली ब्रांड को कब से बेचा जा रहा है, इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। कंपनी का मार्का लगाकर नकली माल को बेचने से उसे काफी नुकसान हो रहा था।
मौके पर पहुंची संजय कपूर की रिश्तेदार ने कहा कि उसे कनाडा से फोन आया कि फैक्टरी में कुछ रिकवरी होनी है, जिसके चलते वह घटना स्थल पर पहुंची है। दोनों दोस्त भाईयों से बढ़कर थे, लेकिन किसी बात को लेकर मन-मुटावा हो गया। जिसके चलते आज उसके भतीजे के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई हुई है। महिला का कहना है कि शिकायतकर्ता भी उसकी भतीजा ही लगता है, जल्द वह दोनों को बैठाकर मामले को सुलझा लेंगी।