कई मीटर तक बाइक सवार को घसीट कर ले गया कार चालक
जालंधर, ENS: पठानकोट बाईपास के पास कैपिटल अस्पताल के सामने सुबह हुए भयानक हादसे के बाद गोराया में कार और बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गोराया के गांव अट्टा के गेट के सामने हुए दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हितेश शर्मा पुत्र रविंदर शर्मा निवासी पठानकोट का रहने वाला है।
वह गुड़गांव में काम करता है और अपने परिवार के साथ ग्रैंड विटारा कार में सवार होकर पठानकोट से गुड़गांव जा रहा था। इस दौरान उसकी अट्टा के गेट के सामने स्पलेंडर मोटरसाइकिल से हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल गाड़ी में फंस गया जबकि मोटरसाइकिल सवार नीचे गिर गया और गाड़ी मोटरसाइकिल को कई मीटर तक घसीटती हुई ले गई। भयानक मंजर देख लोग सहम गए।
मृतक की पहचान झलमन सिंह निवासी गांव रुड़का खुर्द गोराया के रूप में हुई है। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई बावा सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।