जालंधर, ENS: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का आज 134वां जन्मदिन विदेश और देश भर में मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर आज वित्त मंत्री हरपाल चीमा सहित प्रदेश की विभिन्न पार्टियों के नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करते हुए संविधान के अनुसार चलने की लोगों से अपील की। इस मौके पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिन पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सविधान के अनुसार आप पार्टी ने पंजाब में शिक्षा में पढ़ों जुड़ों के नारे पर काम करना शुरू किया। पंजाब में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले जा रहे है।
बाबा साहेब ने कहा था कि पंजाब में बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में उनके आदेशों पर ही आप पार्टी द्वारा शिक्षा पर जोर देते हुए स्कूल ऑफ एमिनेंस अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी बाबा साहेब की प्रतिमा नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एलओपी नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिए गए 50 बम को लेकर दिए उनके बयान निशाने साधे। उन्होंने कहा कि बाजवा इस तरह के बयान देकर फौकी शोहरत हासिल करना चाहते हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि अगर उनके पास ऐसी कोई जानकारी थी तो उन्हें पुलिस के साथ इसे सांझा करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वह खुद भी 3 साल तक इस पद पर तैनात रह चुके है। ऐसे में इस पोस्ट पर रहकर, सविधान की कसम खाकर गलत काम किया है। अगर कोई व्यक्ति पंजाब की अखंडता को तोड़ने का काम करेंगा तो उसके खिलाफ सरकार द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा। चीमा ने कहा कि बाजवा के बयान पर किसी भी कांग्रेस पार्टी के नेता ने कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में पार्टी को चाहिए जो स्टेट को तोड़ने की कोशिश कर रहे है उन्हें पार्टी से निकालना चाहिए।
अगर उनके पास कोई जानकारी थी तो उन्हें चाहिए था कि ऐसी सूचना को पब्लिक में बताने की बजाए पुलिस और एजेंसियों को बताना चाहिए था। इस मामले को लेकर प्रताप बाजवा के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जांच में शामिल होना चाहिए। वहीं भाजपा नेता मलिक, मनोरंजन कालिया, सुशील रिंक सहित कांग्रेस से विधायक परगट सिंह, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी सहित अन्य नेताओं ने बाबा साहेब की जयंती पर लोगों को बधाई दी।