जालंधर, ENS: महानगर में आज अलग-अलग विभाग के कर्मियों द्वारा हड़ताल की जा रही है। वहीं देर रात 12 बजे से बिजली विभाग के कच्चे कर्मियों ने हड़ताल दी है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देर रात जन्नत एवेन्यू में बिजली की सप्लाई ठप्प है। लोगों का कहना हैकि देर रात 10 बजे से लाईट गई हुई है और आज दोपहर 1 बज गए, लेकिन लाईट नहीं आई है।
भीषण गर्मी में पिछले 15 घंटों से इलाके में लाईट नहीं है। इस मामले को लेकर जब बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के शिकायत नंबरों पर कंप्लेट की गई तो पता चला कि बिजली विभाग के कच्चे कर्मी हड़ताल पर चले गए है। जिसके चलते लोगों की शिकायतें लंबित चल रही है। पता चला है कि कच्चे कर्मियों की मांग है उन्हें पक्का किए जाए। जिसको लेकर वह आज हड़ताल पर चले गए है। इस दौरान एक्सइएन अवतार सिंह, लाइनमैन जसविंदर, जेई मुकेश, वडिंग हाउस के कर्मी और शक्ति सदन के कर्मी ने बताया कि बिजली कर्मी स्ट्राइक पर चले गए है।
एक्सइएन अवतार सिंह का कहना है कि सिर्फ एक इलाके में बिजली की शिकायत नहीं है, बल्कि कई अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई ठप्प है। उन्होंने कहा कि सब स्टेशनों पर जेई को ड्यूटी पर लगाया गया है। ऐसे में कर्मियों की कमी के कारण उन्हें खुद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जेई मुकेश ने भी माना कच्चे कर्मियों के स्ट्राइक पर जाने से उन्हें खुद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इलाका निवासियों का कहना है कि पिछले 15 घंटे से बिजली की सप्लाई ठप्प है और ऐसे में उन्हें पानी की किल्लत से परेशानी का सामना करना पड़ा है।