जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेंगी NIA
जालंधर, ENS: सेंट्रल हलके में पूर्व मंत्री सीनियर बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर 7 अप्रैल की रात ग्रेनेड अटैक किया गया था। इस मामले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर कालिया से बात करके घटना का जायजा लिया था। जिसके बाद घटना की जांच देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को सौंपने के आदेश दिए गए थे। इस घटना में पुलिस ने आरोपी सैदुल अमीन को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद एनआईए की टीम घटना का जायजा लेने के लिए आरोपी को कालिया के घर के बाहर पहुंची थी।
इस घटना नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एनआईए की टीम आरोपी को लेकर पुलिस के साथ कालिया के घर के बाहर पहुंची। वहीं बताया जा रहा है कि इस केस को लेकर NIA की टीम जल्द अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सूत्रों मुताबिक जांच एजेंसी NIA पूरे मामले में लगभग जांच कर चुकी है।सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि जांच एजेंसी NIA और थाना 3 की पुलिस को लेकर आरोपी के साथ कालिया के घर के बाहर आई थी। एक सीसीटीवी 1 मिनिट 11 सेकंड की ओर दूसरी 1 मिनिट 26 की है, यह सीसीटीवी 12 मई 2025 की है।
दूसरी ओर इस मामले की जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि केंद्रिय एजेंसियां इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने घटना के दौरान खुद फोन पर मनोरंजन कालिया के साथ फोन पर बात करके जायजा लिया था और एनआईए को जांच के आदेश दिए थे। ऐसे में उन्हें लगता है कि अब जल्द कालिया को इस केस में न्याय मिलेगा। अश्वनी ने कहा कि इस मामले में दोषियों के पीछे कौन-कौन लोग है और उनकी क्या मंशा है, इसकी भी जांच की जा रही है।
पूर्व मंत्री सीनियर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि इस मामले को लेकर NIA इसकी पूरी जांच कर रही है। जिसकी पूरी जांच करने के बाद NIA जल्द चार्जशीट पेश करेगी। आरोपी की उनके घर के एनआईए के लेकर आने के मामले में जारी सीसीटीवी को लेकर कालिया ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी अपने तरीके से जांच करती है। कहां-कहां से क्या कुछ क्राइम सीन में हुआ है उसे लेकर बारीकी से जांच की जा रही थी। कालिया ने कहा कि अभी इन्वेस्टिगेशन चल रही है और इन्वेस्टिगेशन पूरी होने के बाद जल्द NIA अपनी चार्ज शीट दाखिल करेगी।