जालंधर, ENS: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में भारी रोष पाया जा रहा है। 26 टूरिस्ट की मौत होने के लेकर देश भर में आतंकवाद के पुतले फूंके जा रहे है। केंद्र सरकार द्वारा 5 बड़ें एक्शन पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए। जिसमें विदेश मंत्रालय (MEA) ने सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया और अटारी चेक पोस्ट बंद किया गया है। SAARC छूट वीज़ा के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वहीं भारत में पहले से मौजूद ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ना होगा।
वहीं जालंधर में आतंकी हमले को लेकर लगातार पुतला फूंककर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं आज मुस्लिम भाईचारे द्वारा भी आतंकी हमले को लेकर पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया। मामले की जानकारी देते हुए रहीम खान ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले का मुस्लिम भाईचारे द्वारा विरोध किया गया है और पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया। जिससे दुनिया में एक मैसेज जाए कि जब भी आतंकवाद की बात आती है तो उसमें हिंदु, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होंगे।
उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले भारतीय है तो ऐसे में धर्म से पहले भारत है। पहलगाम में जो घटना हुई है, वह काफी निंदनीय घटना है। शहीद हुए लोगों के परिवार के साथ मुस्लिम भाईचार साथ है। जितना दुख उन्हें है, उतना ही प्रत्येक भारतीय को है। ऐसे में इकट्ठे होकर आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़े। धर्म सभी का अलग हो सकता है, लेकिन जब भारत की बात आए तो हम सब इकट्ठे है।