जालंधर, ENS: गढ़ा रोड पर स्थित किंग होटल की बैकसाइड में नगर निगम की टीम बोर्ड उतारने के लिए पहुंची। जहां दुकानदारों द्वारा नगर निगम की कार्रवाई को लकेर विरोध किया गया। इस दौरान घटना स्थल पर भारी हंगामा शुरू हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डीसी टायर का मालिक एनआरआई है और उसने अपनी इमारत की दुकानें किराये पर दी हुई है। इस दौरान दुकानों पर लगे बोर्ड को लेकर मालिक ने उतारने की शिकायत नगर निगम की टीम को दी थी।
जिसके बाद अब नगर निगम की टीम बोर्ड उतारने पहुंची तो उक्त दुकानदारों द्वारा बोर्ड उतारने को लेकर विरोध किया जा रहा है। मालिक अर्जुन सिंह परवाना ने कहा कि यह इमारत उनकी है और उक्त दुकानदारों द्वारा इलाके में बोर्ड लगाकर जगह पर कब्जा कर लिया गया। इस दौरान उक्त दुकानदारों द्वारा उनके साथ 2 जून को मारपीट की गई।
उनका कहना है कि आज नगर निगम की टीम द्वारा कुछ दुकानों के बोर्ड उतारे गए, जबकि अन्य दुकानदारों द्वारा लगाए गए अवैध बोर्ड उतारने को लेकर सोमवार तक का प्रशासन द्वारा समय दिया गया है। वहीं एक दुकानदार ने कहा कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, जबकि इस जगह पर अन्य दुकानों के बोर्ड प्रशासन द्वारा आज उतारे नहीं गए है। उन्होंने कहा कि सोमवार को अगर प्रशासन उक्त दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तो वह इस मामले को लेकर प्रशासन से जल्द बात करेंगे।