जल्द अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ काटे जाने वाले चालानों में होगी बढ़ौतरी
जालंधर, ENS: नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा लगातार अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन पिछले लंबे समय से शहर के सबसे व्यस्त शेखा बाजार, रैणक बाजार में अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी दी चुकी है, लेकिन उसके बावजूद अवैध कब्जाधारियों द्वारा प्रशासन की टीम के मौके से जाने के बाद फिर से कब्जे कर लिए जाते है। जिसको लेकर आज तहबाजारी टीम के अधिकारी अश्वनी गिल की अगुवाई में एक बार फिर से इस व्यस्त बाजार में दौरा किया गया।
जहां नगर निगम की टीम को देखकर पहले ही अवैध कब्जाधारियों ने सामान उठाना शुरू कर दिया। इस दौरान कई दुकानदारों के अवैध कब्जे हटवाकर उन्हें चेतावनी भी दी गई। दूसरी ओर कुछ कब्जाधारियों का सामान विभाग की टीम द्वारा जब्त किया गया। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी अश्वनी गिल ने कहा कि काफी समय से ट्रैफिक समस्या को लेकर विभाग को शिकायतें मिल रही थी।
जिसको लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी भी दी जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद टीम के मौके से चेतावनी दिए जाने के बाद कुछ समय बाद फिर से अवैध कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर लिया जाता है। अवैध कब्जों को लेकर नगर निगम तहबाजारी विभाग के अधिकारियों की डीसी हिमांशु अग्रवाल के साथ विभाग की बात चल रही है। उनका कहना है कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ काटे जाने वाले चालान की रकम में जल्द बढ़ौतरी की जाएगी। वहीं कब्जाधारियों को जल्द चालान की प्रक्रिया को कोर्ट के जरिए भुगतान करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।