जालंधर, ENS: महानगर में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने और पानी की निकासी स्मार्ट सिटी को लेकर नगर निमग कमिश्नर संदीप ऋषि और एडीसी जसवीर सिंह के साथ मीटिंग की। इस दौरान राज्यसभा मेंबर (सांसद) संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने कहा कि आज उनकी अधिकारियों के साथ 5वीं मीटिंग है। संत सींचेवाल ने कहा कि काला संघिया ड्रेन को साफ करने के लिए 2008 से लगे हुए है, लेकिन उस समय ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगे हुए थे।
उन्होंने कहा कि लैदर कॉप्लैक्स सहित अन्य जगहों में लगे ट्रीटमेंट प्लांट की साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों से बात की गई। उन्होेंने कहा कि हाईवे के कारण टेक्निकल परेशानी आ रही थी, ऐसे में सभी ट्रीटमेंट प्लांट को चलाने के आदेश दिए गए है। सांसद ने कहा कि अधिकारियों को शहर को स्मार्ट सिटी बनाने, ट्रीटमेंट प्लांट लगाने और पानी की निकासी के लिए निर्धारित समय दिया गया है। ऐसे में अधिकारियों ने भी जल्द ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का उन्हें आश्वासन दिया है। सींचेवाल ने कहा कि यह पानी अगर खेतों में शिफ्ट किया जाए तो किसानो को भी पानी को लेकर राहत मिलेंगी।
सांसद ने कहा कि इन कामों को पूरा करने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, दरअसल, इन इलाकों में पहले से पैसे लगाकर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए है, लेकिन अब उन्हें चलाने को लेकर मीटिंग की गई है। वहीं उन्होंने जमशेर रोड पर लगे ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर कहा कि वहां गंदा पानी आने की समस्या की पहले जांच की जाएगी और उसके बाद उसे हल करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोलेड वेस्ट का 8 लाख मीट्रिक टन का प्रोसेस शुरू हो गया है और 11 लाख मीट्रिक टन को खोला जाएगा।