जालंधरः जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में माथा टेका और भगवान श्रीकृष्ण से आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने जन्माष्टमी की सभी को शुभकामनाएं दीं। सांसद चन्नी ने सभी को त्यौहार मिल जुलकर मानने की अपील की। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओंं के बारे में बताया।
वहीं मीडिया से बातचीत में चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी। इस मौके पर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे।