जालंधर, ENS: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी हल्का फिल्लौर की दाना मंडी में पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधे। इस दौरान चन्नी ने पंजाब सरकार को धान की फसल को लेकर भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि हर समस्या का हल है, लेकिन केंद्र और पंजाब सरकार किसानों की समस्या का हल जान बुझकर नहीं कर रही है। चन्नी ने आरोप लगाए है कि दोनों सरकारे पंजाब के किसानों और कृषि को बर्बाद करना चाहती है। आरोप लगाते हुए चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार चाहते हैं कि पंजाब के किसान पंजाब में धान की फसल लगाना बंद कर दें। इस दौरान सासंद चन्नी ने आरोप लगाए कि पंजाब की किसानी और दूसरे समुदाय की लड़ाई केंद्र ओर पंजाब सरकार मिलकर करवाना चाहती है और वोट लेना चाहती है।
उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दुख है की किसान मंडियों में दुखी होकर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब की किसी डूबती है तो पंजाब ने डूब जाना है। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की है कि किसानों की मदद की जाए ताकि किसने की सहायता हो पाए।उन्होंने कहा कि किसानों की तो इस बार दिवाली भी अच्छी नहीं मनी,क्योंकि किसानों के घरों में पैसा नहीं गया है। किसानों के घर पैसा ना आने के कारण शहर में पैसा नहीं आया और इस कारण दीपावली अच्छी नहीं निकली है। उन्होंने कहा कि आगे समय बहुत खराब आ रहा है क्योंकि केंद्र सरकार पंजाब सरकार ऐसे काम कर रही है।
चन्नी ने कहा कि शैलर मालिकों को एक से 10 करोड रुपए का घाटा हुआ है। आने वाले समय में और भी घाटा होने वाला है क्योंकि सरकारों ने गोदाम में से चावल नहीं उठाए गए हैं और इसी के कारण गोदाम में बाकी धान की फसल रखने की जगह नहीं है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी आढ़तियों पर दवाब डाल रहे है कि किसानों पर कट लगाकर धान की फसल उठाएं। उन्होंने कहा कि धान की फसल पर किसानों पर 6:30 किलो और 8 किलो का कट लगाकर फसल उठाई जा रही है और इसमें पूरा नुकसान किसानों का हो रहा है।
चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर कहा कि सीएम भगंवत मान ने किसानों से वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर किसने की हर फसल का एक-एक दाना उठाऊंगा और आप पार्टी एक-एक फसल की MSP का भुगतान करेंगी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। चन्नी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को तोता बनाकर पिंजरे में रखा हुआ है। चन्नी ने पंजाब के सीएम मान को लेकर बड़ा बयान दिया है। चन्नी का आरोप है कि सीएम मान की ऑडियो-वीडियो और रुपए के लेन-देन के सबूत केंद्र सरकार के पास है। चन्नी ने सीएम मान को कहा कि तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है ऐसा कुछ भी होने नहीं लगा और तोता बनाकर पिंजरे में रहने की भी जरूरत नहीं है।
चन्नी ने भगवंत मान को कहा कि किसानों के लिए दाना मंडी में खुद आए और मुख्यमंत्री बने हो तो कैदी बनाकर अंदर क्यों बैठे हुए हो।उन्होंने कहा कि पंजाब का नुकसान हो रहा है और पंजाब के किसानी का नुकसान हो रहा है और किसान डूबेगा तो पंजाब डूब जाएगा। चन्नी ने भगवंत मान को कोसा ओर कहा कि पंजाब के लोगों ने तुम्हें मुख्यमंत्री चुना है और तुमने चुटकुले सुना सुना कर राज भाग ले लिया है। चन्नी ने किसानों,पल्लेदार,लेबर को लेकर कहा कि उनका नुकसान हो रहा है। चन्नी ने किसानों से इस बार आम आदमी पार्टी को वोट नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में भी वे इस मुद्दे को उठाएंगे और बेहीजक होकर किसानों के लिए आगे तक लड़ाई जारी रखेंगे।
