जालंधर, ENS: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एनपीएस ढिल्लों द्वारा गुमशुदा के पोस्टर विधानसभा की 9 सीटों पर लगाए गए थे। जिसे लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जिस भाजपा कार्यकर्ता ने पोस्टर लगाए हैं उसने अपनी पब्लिसिटी और मेरा नाम इस्तेमाल कर अपना नाम बनाने के लिए यह सबकुछ किया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो काम ही है किसी न किसी मुद्दे को लेकर उनके बारे में ऐसी अफवाहें फैलाना। चन्नी ने कहा कि जालंधर और पंजाब से वह ऐसे पहले नेता हैं जो हर मुद्दे को लेकर लोकसभा में आवाज उठा रहे हैं। वह पंजाब के विकास और पंजाब के मुद्दे को लेकर लोकसभा में बात रख रहे हैं। चन्नी ने बताया कि उन्होंने 66 फिट रोड पर जालंधर हाइट्स में किराए पर फ्लैट पिछले कई महीनो से ले रखा है और वह इसी फ्लैट में रहते हैं।
डीसी कांप्लेक्स में उनका दफ्तर है, जहां वह लोगों की समस्याएं और लोगों से मुलाकात करते हैं। लोग उनसे मिलने उनके फ्लैट में भी आते हैं, यहां तक कि वह लोगों की समस्या सुनकर उनका हल करते है। भाजपा वर्कर द्वारा उनका नाम इस्तेमाल कर पोस्टर लगाए गए हैं वह सिर्फ अपना नाम उनके नाम से चमकना चाहता है और उन्हें इस बाबत कोई परेशानी नहीं है।