जालंधर, ENS: शहर के सासंद चरणजीत सिंह ने आज प्रेस वार्ता में केंद्र पर मनरेगा योजना को लेकर जमकर निशाने साधे। इस दौरान उनके साथ शाहकोट के विधायक लाडी शेरोवालियां, नार्थ के विधायक बावा हैनरी, जिला प्रधान रजिंदर बेरी मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि एससी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाती थी लेकिन पहले उस पर केंद्र ने चोट मारकर आम जनता को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पहले मैट्रिक स्कॉलरशिप में पैसे 100 प्रतिशत थे, फिर 90 प्रतिशत कर दिए फिर उसके बाद 60 40 की रेशों कर दी।
इसके कारण बहुत सारे एससी बच्चों का पढ़ाई में नुकसान हुआ। उन्होंने कहा एससी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के बाद अब मनरेगा के साथ की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से मनरेगा स्कीम चलाई गई, जिसमें मजदूरों को 100 दिन का गारंटी का काम मिलता था। लेकिन केंद्र की ओर से इसे 60 से 40 की रेशो का कर दिया है। उन्होंने केंद्र की ओर मनरेगा के तहत पहले मजदूरों को 100 दिन का गारंटी काम मिलता था लेकिन अब नई स्कीम के तहत मजूदरों के अन्याय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस की नीति है, जो बजट देश के गरीब लोगों और मजदूरों की ओर जाता था। उसे लगातार बीजेपी की सरकार लगातार कम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले पंचायत कोई काम करवा सकती थी लेकिन अब बजट केंद्र की ओर से 60 प्रतिशत मिलेगा और 40 प्रतिशत पंजाब सरकार की ओर दिया जाना है न पैसे मिले और न कोई काम हो पाए। वह इस बात का विरोध करते है।