जालंधर, ENS: सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा को बीते दिन ही हाई कोर्ट से 105 दिन के बाद रेगुलर बेल मिली थी। लेकिन जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ थाना रामा मंडी में एक और मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना रामा मंडी की पुलिस विधायक रमन अरोड़ा को आज प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट लेकर पहुंची, जहां कोर्ट से रमन अरोड़ा का 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए विधायक के वकील नवीन चड्ढा ने बताया कि एफआईआर 253 का मामला एक माह पहले 23 अगस्त का है।
Read in English:
MLA Raman Arora Sent to 3-Day Police Custody Following His Arrest
इस एफआईआर में कहा गया हैकि विधायक द्वारा गाड़ी पार्किंग के ठेकेदार रमेश 30 हजार रुपए से महीना लिया जाता है। वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि पहले केस के दौरान क्यों नहीं एफआईआर दर्ज करवाई गई। वकील ने बताया कि रविवार को अब विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद अब रमन अरोड़ा का मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। दरअसल, विधायक रमन अरोड़ा को आज एसटीएफ, सीआईए स्टाफ समेत रामामंडी की पुलिस भारतीय नीयम कानून की धारा 351 आईपीसी और धारा 308,(2), 308,(6) के तहत थाना रामामंडी में दर्ज किए गए एक और केस में प्रोडक्शन वॉरंट पर लेकर आई थी।
जहां माननीय जज रामपाल की अदालत ने रमन अरोड़ा को पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दे दिए है। बता दें कि सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा को बीते दिन ही हाई कोर्ट से 105 दिन के बाद रेगुलर बेल मिली थी। ऐसे में रमन अरोड़ा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
बीते दिन रमन अरोड़ा के समधी की भी एंटीसिपेट्री बेल पर भी सुनवाई हुई, जहां कोर्ट से 17 सिंतबर की तारीख दी गई है। इससे पहले 20 अगस्त को नगर निगम की महिला इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की हाईकोर्ट से रेगुलर बेल हो चुकी है, जबकि विधायक के करीबी आढ़ती महेश मखीजा भी बेल पर हैं। वहीं एटीपी सुखदेव वशिष्ठ 114 दिन से जेल में बंद थे, लेकिन अब उन्हें रेगुलर बेल मिल गई है।
एटीपी को विजिलेंस ने 14 मई को पकड़ा था, जबकि विधायक को 23 मई को उनके अशोक नगर घर से अरेस्ट किया था। विधायक रमन अरोड़ा के खुलासे के बाद साजिश में उनके बेटे राजन अरोड़ा, समधी, हरप्रीत कौर और मखीजा को आरोपी बनाया गया था। राजन को हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है। विधायक के घर से 6,30,245 रुपए और 1200 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए थे।