जालंधर: सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के गुमशुदगी के पोस्टर लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कुछ दिन पहले शहर मे चन्नी के गुमशुदगी के पोस्टर भाजपा वर्कर एनपीएस ढिल्लों ने लगाए थे। जिसके बाद अब शाहकोट के इलाके मे लोगो ने चन्नी की गुमशुदगी के पोस्टर चिपका दिये है।
हैरानी की बात है कि शाहकोट से मौजूदा विधायक लाडी शेरोवालिया कांग्रेस पार्टी के ही है। जिसके बावजूद स्थानीय लोगो ने चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शाहकोट इलाके मे लोग हाथों में चरणजीत सिंह चन्नी के पोस्टर लेकर पूछ रहे हैं कि क्या कोई इस व्यक्ति को जानता है, तो जरूर सूचित किया जाए।
चरणजीत सिंह चन्नी के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाने को लेकर राजेंद्र बेरी ने कहा कि विपक्ष पार्टियों द्वारा शरारत की जा रही है। चन्नी पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और जालंधर से भी सांसद के रूप में सेवाएं निभा रहे हैं। हाल ही में ईडी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन में भी चरणजीत सिंह चन्नी शामिल थे।
बाद कैंट में हुए दो कार्यक्रम में भी चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हुए हैं। चन्नी का जालंधर में दफ्तर बना हुआ है और उन्होंने जालंधर हाइट्स में घर भी लिया हुआ है जहां बैठकर वह लोगों की समस्या सुनते हैं और उसका निवारण करते हैं। दफ्तर में चरणजीत चन्नी के पीए खुशवंत सिंह मौजूद रहते हैं। विपक्ष पार्टियों की ओर शरारती अनसरों द्वारा चरणजीत चन्नी को जानबूझकर बदनाम करने के लिए कोशिशें की जा रही है।
इस दौरान में कुछ लोग झूठी और सस्ती शोहरत पाने के लिए ऐसे काम को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आरोप वेबुनियाद में है कि चन्नी जालंधर में नहीं रहते या फिर वे लोगों से मुलाकात नहीं कर रहे। बेरी ने कहा कि पिछली बार भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी के पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन इस बार भी विपक्षी पार्टी के ही लोगों द्वारा यह पोस्टर लगाए गए हैं। उनका मानना है कि आम लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया है। क्योंकि चरणजीत चन्नी की लोकप्रियता इतनी है कि काम करवाने के साथ-साथ चन्नी के फोटो खिंचवाने के लिए लोगों का तांता लग जाता है।