जालंधरः पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरनप्रीत सौंध ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, अधिकारी, विद्यार्थी और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मंत्री सौंध ने अपने संबोधन में देश की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और पंजाब सरकार की लोक-हितैषी नीतियों पर प्रकाश डाला। स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।