लुटेरों ने दुकानदार पर गंडासी से किया वार
जालंधर, ENS: महानगर के पॉश एरिया लद्दवाली में मेडिकल की दुकान में 3 लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया। जहां लुटेरों ने तेजधार हथियारों के साथ दुकानदार पर हमला किया। लुटेरों ने लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया जब मेडिकल दुकान में दुकानदार अकेला था। हैरानी की बात यह है कि शाम के समय चहल पहल और रोड पर आवाजाही होने के बावजूद लुटेरों ने घटना को अंजाम दे डाला। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं जब लुटेरे भागने लगे तो दुकानदार के चिल्लाने पर लोगों द्वारा एक लुटेरे को काबू कर लिया गया और मौके पर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।
फिल्मी स्टाइल में मेडिकल की दुकान पर लुटेरों ने घ*टना को अंजाम
News:https://t.co/cEdHEl2wJW#फिल्मीस्टाइललूट #मेडिकलस्टोरलूट #CCTVकैमरा #क्राइमन्यूज़ #लुटेरेगिरोह #शहरकीखबर #अपराधिकांड #BreakingNews #लाइवअपडेट #CrimeAlert pic.twitter.com/8JO1Dhn8AS— Encounter India (@Encounter_India) September 30, 2025
लेकिन इस घटना से साफ जाहिर होता है कि अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं थाना रामा मंडी की पुलिस ने लूट की वारदात को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। लूटपाट की घटना को लेकर कृष्णा मेडिकल दुकानदार बलविंदर ने कहा कि शाम ढलते ही उसकी दुकान में तीन नकाबपोश लुटेरे तेजधार हथियार लेकर दुकान के भीतर आ गए और तेजधार बड़े गंडासे से वार करने का प्रयास भी किया। बलविंदर ने कहा कि वह जैसे तैसे दुकान के पिछले गेट से बाहर निकल गया और चिल्लाना शुरू कर दिया।
बलविंदर ने बताया कि लुटेरे उसका मोबाइल फोन और ₹5000 नगद लेकर फरार हो गए। लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर भाग रहे एक लुटेरे को काबू कर लिया और पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बलविंदर ने कहा कि पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे से उसका मोबाइल तो दिला दिया, लेकिन दो लुटेरे उसका कैश लूट कर फरार हो गए। बलविंदर का कहना है कि पुलिस द्वारा इस लूट की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है और साथ ही वह सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील करते हैं कहा कि इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और पीसीआर मुलाजिम को 24 घंटे के लिए गश्त पर तैनात किया जाए।
लूटपाट की घटना का मुआयना करने आए थाना रामा मंडी के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल दुकान में 2 लुटेरे दुकान के भीतर दाखिल हुए थे और एक बाहर खड़ा था। उन्होंने बताया कि मेडिकल दुकानदार पर लुटेरों द्वारा गंडासा (तेजधार हथियार) से वार करने की कोशिश की गई और दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं लुटेरे जब लूट की घटना को अंजाम देखकर फरार होने लगे तो दुकानदार ने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उनमें से एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लुटेरों के पास बड़े-बड़े गंडासे और कोहाड़ी थी, लेकिन पिस्तौल नही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा थाना बिलगा गांव शेखपुरा का रहने वाला है और जो 2 लुटेरे भाग निकले हैं उनमें से एक संतोख पुरा इलाके का रहने वाला है और दूसरे के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया गया है।