40 करोड़ के प्रस्तावों को हरी झंडी, सभी वार्डों में जल्द शुरु होंगे विकासकार्य
जालंधर (अनिल वर्मा): शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए नगर निगम के वित्त एवं ठेका कमेटी की मीटिंग आज दोपहर मेयर आफिस में रखी गई। इस मीटिंग में विकास कार्यों के कुल 27 प्रस्ताव पेश किए गए जोकि करीब 40 करोड़ रुपये के बताए जा रहे हैं बैठक दौरान प्रस्ताव नंबर 25 को दोबारा विचार करने के लिए रोका गया है।
मीटिंग की अध्यक्षता मेयर विनीत धीर द्वारा की गई इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, मैंबर कवित सेठ, मैंबर हितेश ग्रेवाल सहित कमिशनर गौतम जैन, एडिशनल कमिशनर राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए मेयर विनीत धीर ने कहा कि इस मीटिंग में सबसे ज्यादा ध्यान शहर के सीवरेज तथा पानी की सप्लाई को सुचारु करने पर दिया गया है तांकि आने वाले में जब नई सड़कें बनाई जाए तो उससे पहले उस इलाके का सीवरेज सिस्टम बिल्कुल क्लियर किया जाए इसी के साथ जहां जहां पीने के पानी की समस्या पेश आ रही है वहां नए ट्यूब्वैल लगवाने के लिए मंजूरी दी गई है।
इस बैठक में शहर के सभी इंडस्ट्रियल जोन जिसमें लैदर कांप्लैक्स, स्पोर्टस एवं सर्जिकल कांपलैक्स, फोकल प्वाईट आदि में नई स्ट्रीट लाईट्स लगवाने तथा पुरानी को रिपेयर करने के लिए भी टैंडर मंजूर किए गए हैं।
फोकल प्वाईंट में जोनल आफिस की नई बिल्डिंग तैयार की जाएगी। मेयर विनीत धीर ने बताया कि बैठक में प्रस्तुत किए गए 27 प्रस्तावों में प्रस्ताव नंबर 25 को होल्ड किया गया है बाकि अन्यों को मंजूरी दे दी गई है।