जालंधर, ENS: पंजाबी गायक मास्टर सलीम अपने पिता पूरन शाहकोटी को बीते दिन खाक ए सुपुर्द किया गया। इस दौरान पूरन शाहकोटी के अंतिम दर्शन करने के लिए कई दिग्गज कलाकार पहुंचे। वहीं पूरन शाहकोट की अंतिम रस्मों के दौरान मास्टर सलीम भावुक हो गए। इस दौरान वह रिश्तेदारों और संगीत जगत से जुड़े लोगों के बीच फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दिए। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि मास्टर सलीम सबके आगे हाथ जोड़कर कह रहे है कि मुझे सजदा सलाम करें। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मुझसे ज्यादा गरीब कोई नहीं है, क्योंकि उनके पिता उन्हें छोड़कर चले गए हैं।
मास्टर सलीम ने कहा कि मेरे पिता को उस्ताद आप लोगों ने बनाया था और वह उन्होंने इसी बिरादरी में जन्म लिया, उन्हें बातचीत करना आया और उन्हें गाना गाना आया। मास्टर सलीन ने कहा कि पिता को नाम को बरकरार ही रखना। सलीम ने कहा कि गाना उनकी रग-रग में बसा हुआ था। उन्होंने रोते हुए कहा कि उनके पिता सिर्फ उनके नहीं, बल्कि पूरी बिरादरी और संगीत जगत की अमानत थे। मौके पर मौजूद लोगों ने मास्टर सलीम को ढांढस बंधाया और कहा कि उनके पिता सिर्फ बिरादरी के ही नहीं, बल्कि पूरे संगीत जगत के बादशाह थे।
उन्होंने पटियाला घराने का नाम अमर कर दिया और पंजाब में उनके जैसा उस्ताद होना बहुत मुश्किल है। रिश्तेदारों और संगीत जगत से जुड़े लोगों ने कहा कि एक गरीब परिवार में जन्म लेकर संगीत की दुनिया का बादशाह बनना अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि पिता द्वारा दी गई संगीत की शिक्षा का ही नतीजा है कि आज पंजाब के कई बड़े सिंगर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। यह पूरी बिरादरी और संगीत जगत के लिए गर्व की बात है।
