जालंधर, ENS: पंजाब के मशहूर बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी की अंतिम अरदास जालंधर के माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में की जा रही। जहां उस्ताद शाह कोटी को श्रद्धाजंलि देने के लिए सूफी गायक हंसराज हंस, रेशम सिंह अनमोल, मंगी माहल, राज जुझार सहित कई कलाकार पहुंचे। इस दौरान पिता की अंतिम अरदास में मास्टर सलीम भावुक दिखें। मास्टर सलीम पिता की फोटो को देखकर रोने लगे।
मीडिया से बात करते हुए मंगी माहल ने कहा कि आज वह अपने गुरु की अंतिम अरदास में शामिल होने पहुंचे। गायक ने कहा कि उसने गुरु के अंदर फकर को देखा और वह फकर की जिंदगी में रहे। ऐसे उस्ताद सदीं में एक बार ही आते है, जैसे की चरणजीत आहूजा, नूसरत फतेह अली खान सदीं में एक बार ही दुनियां में आते है। उस्ताद शाहकोटी के बाद उनके शिष्य उस्ताद की फुलवाड़ी को जिंदा रखेंगी।
उन्होंने कहा कि गुरु ने कभी हमें किसी को गंदा नहीं सिखाया और हंस राज हंस सहित सभी शिष्यों ने भले ही पैसे कम कमाए हों लेकिन किसी ने भी आज तक गंदे गाने नहीं गाए। राज जुझार ने कहा कि जितने सांस परमात्मा ने लिखे वह उतने ही सांस लेकर जाता है। उन्होंने कहा कि आज उनका मास्टर सलीम और पेजी के साथ खुशियों का समय बिताने का था। उन्होंने परमात्मा से उनको अपने चरणों में स्थान देने की अपील की है।
वहीं गायक जैजी बी ने कहा कि वह अपने माता-पिता को गंवा चुके है। ऐसे में अब उस्ताद शाहकोटी का दुनियां से चले जाना परिवार को बहुत बड़ा घाटा है। उन्होंने कहा कि शाहकोटी ने दुनियां भर में नाम कमाया है और कई कलाकारों को इंडस्ट्री में भेजा है। वहीं लगातार गायकों के निधन को लेकर कहा कि परमात्मा के आगे किसी का कोई जोर नहीं चलता।
दूसरी ओर सचिन आहुजा ने कहा कि सारी संगीत इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि 3 माह पहले उनके पिता का निधन हो गया और अब उस्ताद शाहकोटी का दुनियां के चले जाने से इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस साल राजवीर जवंदा सहित कई कलाकारों के निधन की खबरें आई है, ऐसे में वह परमात्मा से अरदास करते है कि नया साल सभी के लिए खुशियां लेकर आए।