जालंधरः वडाला चौक नकोदर रोड के पास Marble & Grainte के शोरूम में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां चाय पी रहे एक युवक पर मार्बल की 20 के करीब स्लैब गिर गई। जिससे वह नीचे दब गया। मौके पर मौजूद साथियों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं निकल पाया। करीब आधा घंटा वह नीचे दबा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
जब तक युवक को बाहर निकाला गया उसकी काफी पसलियां टूट चुकी थी। साथियों ने बताया कि हालत काफी नाजुक है। हम सभी सुबह चाय पी रहे थे कि अचानक मार्बल की स्लैबें गिर गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। उक्त युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। युवक की पहचान अशरफ के रूप में हुई है वह यूपी का रहने वाला है। मौके पर शोरूम के मालिक को सूचित कर दिया गया है। सभी ने मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए है।