जालंधरः शहर के नकोदर रोड पर खालसा स्कूल के पास एक व्यक्ति को रोडवेज बस द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद व्यक्ति को मौके पर ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां, उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मौके पर जानकारी देते सरकारी बस के ड्राइवर गुरजीत सिंह ने बताया कि जब ग्रीन लाइट हुई तो वह बस चलाने ही लगे थे कि अचानक व्यक्ति कहीं से निकल आया और उनकी बस की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं हैं, व्यक्ति ही अचानक बस के सामने आ गया था। उन्होंने बताया कि वह नकोदर से आ रहे थे कि इस दौरान हादसा हुआ है। उन्होंने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया है और उक्त व्यक्ति का इलाज जारी है।
वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह नाके पर खड़े थे कि अचानक शोर मच गया जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को बस के नीचे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया है। अब आगे की कार्रवाई जारी है।
