लोगों का आरोपः Online चालान काटकर पीठ थपथपा रही पुलिस, ऐसे वाहन कैमरों में नहीं होते कैद
जालंधर, ENS: महानगर में बस स्टैंड फ्लाईओवर से बीएसएफ चौक पर टिप्पर चालक द्वारा मौत का खेल खेलते हुए देखा गया। दरअसल, ट्रक का टायर फटा हुआ था और वह फटे टायर से टिप्पर लेकर भागता हुआ दिखाई दिया। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वह पीछे कहीं हादसा का शिकार होने के बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो रहा था। लेकिन फटे टायर के साथ चालक टिप्पर को भगाता हुआ दिखाई दिया, जिसे लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। वहां से गुजर रहे लोगों का कहना है कि फटे टायर से चालक टिप्पर चला रहा और उसका बैलेंस भी बिगड़ रहा है, ऐसे में वह किसी अन्य वाहन को टक्कर मारकर हानि पहुंचा सकता है।
लोगों का कहना हैकि पुलिस आम जनता को तो ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाकर उनके चालान काट रही है, लेकिन पुलिस बिना नंबरी घूम रहे टिप्पर चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। हैरानी की बात यह है कि टिप्पर पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। हालांकि बीएसएफ चौक के पास अक्सर पुलिस का नाका लगा होता है। वहीं पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वालों के ऑनलाइन चालान काटकर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन लगता है कि बिना नंबरों के टिप्पर सड़कों पर घूमते ट्रैफिक पुलिस के कैमरों में भी कैद नहीं हो रहे या फिर पुलिस ऐसे चालकों द्वारा किसी बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रही है।
बता देंकि दो दिन पहले पीएपी के पास थार और एक्टिवा की टक्कर हो गई थी और इस घटना में थार को आग लग गई थी। वहीं घटना में 70 वर्षीय एक्टिवा सवार पूर्व सरपंच की मौत हो गई थी। लेकिन शायद पुलिस ने इस घटना से सबक नहीं लिया, जिसका कारण है कि दो दिन बाद सड़क पर बिना नंबरी टिप्पर चालक फटे टायर के साथ गाड़ी चलाता हुआ दिखाई दिया और उसने सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई।