UK में सहज ने निकाली भड़ास और आपत्तिजनक वायरल वीडियो को लेकर किया खुलासा
जालंधर, ENS: यूके में बस गया Kulhad Pizza Couple एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। काफी समय के बाद कुल्लड़ पिज्जा कप्पल के सहज अरोड़ा मीडिया के सामने आए और उन्होंने नई आईडी बनाकर लोगों से बात की। सहज ने कहा कि प्रत्येक चीज पर फुलस्टॉप लगाना जरूरी होती है। सहज ने बताया कि उस पर अब आरोप लगाए जा रहे है कि वह पगड़ी बांधकर सोशल मीडिया से गिफ्टिंग मांग रहा है। सहज ने बताया कि उसने पिछले एक सप्ताह से टिकटॉक चलानी शुरू की है। उसने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर अब इस नए विवाद से उसे टारगेट कर रहे है और उसका टिकटॉक बंद करवाना चाहते है।
इस दौरान बिना नाम लिए सहज ने कहा कि कुछ यूट्यूब पर बैठे कुछ लोगों ने सिर पर दस्तार भी नहीं बांधी है और धर्म की आड़ में वह उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। सहज ने कहा कि जब पता की सामने वाले व्यक्ति को चैलेंज नहीं कर सकते तो वह धर्म की आड़ से उसे टारगेट करना शुरू कर देते है। सहज ने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी फोटो टिकटॉक पर लगाई और ग्रुप चैट में मुझे बदनाम करने की कोशिश की। सहज ने कहा कि अगर उन्हें कोई परेशानी है तो वह उनके साथ सीधी सोशल मीडिया चैट पर आकर बात करे। सहज ने कहा कि वह पिछले 2 साल से कभी कुछ नहीं बोला, लेकिन 2 से 4 झूठा नई कहानियां बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।
सहज ने कहा कि सिख धर्म के लोग काफी भावुक है। अगर हमें पता लग जाए कि सिखी के खिलाफ कोई चीज चल रही होती है तो हम योद्धों की कौम होने के कारण उसका विरोध करते है और कुछ लोग हमें टारगेट करने की कोशिश करते है। इसी के चलते सहज अरोड़ा को कुछ लोग अकेले टारगेट नहीं कर सकते तो वह 2 साल पुराने उसकी बातों को सामने लाकर धर्म के आधार पर उसे टारगेट करना शुरू कर देते है। इस दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुरभि को लेकर कहा कि वह मुस्लिम नहीं है और उसने घर में सिख धर्म की कुछ तस्वीरें घर पर लगाई हुई है। सहज ने कहा कि उसने 10 दिनों में लाख लोगो के दिलों की चाहत बन चुका है। सहज ने कहा कि 2 साल पुरानी बात के अलावा अगर उनके बात कोई मुद्दा है तो वह उसके साथ बात करें। इस दौरान पुराने विवाद को लेकर सहज ने खुलासा करते हुए कहा कि उसने इस मामले में उनकी वीडियो वायरल करने वाली दोनों लड़कियों के चेहरे नहीं दिखाए।
क्यों कि वह चाहते थे कि उनका फ्यूचर खराब ना हो जाए। सहज ने कहा कि यूके आने का उसका मकसद है कि यहां पर सिखी का महाराजा रणजीत सिंह का इतिहास जुड़ा हुआ है। इस दौरान जब वह यूके पर आया तो वह वहां पर दर्शन करने के लिए गया तो वहां कुछ लोग उसे टोल करने में लग गए। इस दौरान वह ट्रोल करने के बाद वह लोग वहां से भाग गए। सहज ने भड़ास निकालते हुए कहा कि दूध का धुला कोई भी यहां पर नहीं है। सभी लोग मेरी पत्नी के नाम का इस्तेमाल करते हुए 2 साल पुराने मुद्दे को उठा रहे है और मीम बनाने में लगे हुए है। इस दौरान उक्त लोगों ने उसके नाम पर धक्के से सर्टिफिकेट बांटा हुआ है कि सहज कंट्रोवसी कर रहा है। सहज ने कहा कि वह भारत में था तो वहां पर उसे बदनाम करने में लगे हुए है, लेकिन अब यूके में बैठा हुआ है तो वहां पर उसे बदनाम करने में लगे हुए है।
सहज ने बतायाकि वह यूके में नौकरी कर रहा था तो वहां पर कुछ लोग आकर उसके पुराने मुद्दे पर बात करते हुए उसे बदनाम करने में लग गए। इसके बाद उसने इमिग्रेशन का काम किसी के साथ शुरू किया तो उसके पार्टनर को धमकियां देनी शुरू कर दी कि अगर कुल्लड़ पिज्जा के साथ काम किया तो उसकी खैर नहीं। जिसके बाद उसने गाना गाया और उसको स्टूडियों से फोन आया और गाना रिकार्ड करने को लेकर उसने बात की। इस दौरान उसके साथ किसी ने देख लिया और उसके बाद स्टूडियों वाले को गाना रिकार्ड ना करने को लेकर धमकी देनी शुरू कर दी। सहज ने कहाकि अब उसे यूके में बदनाम करने में लगे हुए है।