जालंधर, ENS: गढ़ा रोड़ पर स्थित Kingdom Consultant Travel Agent का दफ्तर आए दिन विवादों में घिर रहा है। जहां पिछले कुछ माह से लोगों द्वारा दफ्तर के संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। हैरानी की बात यह है कि लगातार विवादों में घिरे ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अधिकारियों द्वारा क्यों नहीं सख्त एक्शन लिया जा रहा है। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लोगों से ठगी मारने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के आदेश जारी किए जा चुके है।
दूसरी ओर Kingdom Consultant Travel Agent आए दिन सुर्खियों में रहता है। वहीं आज एक बार फिर से 3 अलग-अलग परिवार के लोगों द्वारा Kingdom Consultant Travel Agent के बाहर हंगामा किया जा रहा है। जहां उनका कहना है कि बच्चों के लिए कनाडा के लिए स्कूली वीजा लगवाने के लिए वह इस दफ्तर में आए थे, जहां किसी ने वीजा लगवाने के लिए Kingdom Consultant Travel Agent के दफ्तर में साढ़े 7 लाख रुपए दिए थे तो किसी ने साढ़े 4 लाख रुपए दिए थे। पीड़ित लोगों का कहना है कि अब एक साल से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन ना तो वीजा लगवाया गया और ना ही पैसे लौटाए जा रहे है। इसी को लेकर जब वह ट्रैवल एजेंट के दफ्तर पहुंचे तो वहां से सीनियर कर्मी दफ्तर से तुरंत निकल गए।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए संसारपुर से आए पीड़ित दलजीत सिंह ने कहा कि बच्चे का कनाडा का स्कूली वीजा लगवाने के लिए उसने एक साल पहले 4 लाख रुपए दफ्तर में दिए थे। इस मामले को लेकर अब पीड़ित ने कहा कि कई बार फोन करते रहे, लेकिन अब दफ्तर के कर्मियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके चलते अब वह दफ्तर पैसे वापिस मांगने के लिए आए तो अब उक्त दफ्तर को ताला लगा दिया गया। वहीं दफ्तर की सीनियर महिला कार में बैठकर फरार हो गई। आरोप है कि थाना 7 की पुलिस और 100 नंबर पर फोन किया तो थाने की पुलिस ने कहा कि वह खाना खा रहे है। ऐसे में वह शिकायत देने के लिए थाने में आ जाए। पीड़ित ने कहा कि एक अन्य पार्टी के साढ़े 7 लाख रुपए देने थे। जोकि हंगामा करने के बाद अब थाने में शिकायत देने के लिए चली गई है। दलजीत ने कहा कि उसने 3.38 लाख रुपए उसने चैक के जरिए थे। वहीं अन्य पैसे गूगल पे के जरिए दिए थे।
वहीं संसारपुर से आई महिला परवीन ने बताया कि पिछले साल 27 जनवरी को उन्होंने स्कूली वीजा बच्चों का लगवाया था। जिसके लिए महिला द्वारा चाहत मेडम को कुछ पैसे नगद दिए थे और कुछ पेमेंट ऑनलाइन की थी। इस दौरान कुल 4 लाख से अधिक पैसे दिए थे, लेकिन अब ना तो वीजा लगवाया गया और ना ही पैसे लौटाए जा रहे है। महिला ने कहा कि मालिक हर्ष दफ्तर से पहले की गायब हो गया और लोगों से डील करने वाली महिला भी कार में सवार होकर निकल गई। पीड़ितों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह थाने में आकर शिकायत दर्ज करवा दें। जिसको लेकर अब सभी पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे है। वहीं इस मामले को लेकर अभी तक दफ्तर के संचालक से संपर्क नहीं हो पाया है। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहे तो उसे भी प्रमुखता के आधार पर प्रकाशित किया जाएगा।