जालंधर, ENS: थाना फिल्लौर के एसएचओ भूषण कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। वहीं आज कीमती भगत ने भूषण कुमार को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि रेप केस मामले में पीड़िता की मां के साथ गलत व्यवहार भूषण कुमार द्वारा किया गया। जिसके बाद एक अन्य महिला को भी भूषण कुमार ने थाने बुलाकर परेशान किया। कीमती लाल ने कहा कि महिला आत्महत्या करने को लेकर मजबूर हो गई थी। आरोप लगाए कि भूषण को लेकर परिवार के पास गलत वीडियो-ऑडियो मौजूद है।
कीमती भगत ने इस मामले को लेकर एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना हैकि भूषण कुमार की एसएसपी विर्क मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त तारीख का मामला था, लेकिन डेढ महीने तक पीड़िता का मेडिकल नहीं करवाया गया। उन्होंने कहाकि जालंधर में थाने-7 से भूषण कुमार को पहले सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद उसे फिल्लौर में एसएसओ तैनात कर दिया गया। उन्होंने कहाकि उसके खिलाफ एसएसपी विर्क ने भूषण के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।
उनका मानना है कि महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली की दखल अंदाजी के बाद एसएसपी ने भूषण के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन उससे पहले क्यों नहीं कार्रवाई की गई जोकि जांच का विषय है। वहीं भूषण के खिलाफ पोक्सो एक्ट ना लगाए जाने को लेकर कहा कि यह एक जुर्म है, एसी एक्ट ना लगाना भी एक जुर्म है। लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति करके एक एफआईआर दर्ज की है और उक्त एफआईआर को जनतक नहीं की गई। कीमती लाल ने कहाकि भूषण ने एफआईआर को लेकर कोर्ट में जमानत याचिका लगा दी है। उन्होंने मांग की है कि भूषण के खिलाफ बारीकी से जांच की जानी चाहिए ताकि इस मामले में उच्च अधिकारियों के नाम भी सामने आ सके।