जालंधरः किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को फिर से शिफ्ट करने की खबर सामने आई है। तीन दिन पहले पंजाब पुलिस के हिरासत में लेने के बाद देर रात जालंधर के पिम्स हॉस्पिटल में उपचार के लिए लेकर आई थी। इसके बाद अगले दिन सुबह 8 बजे जालंधर कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उपचार के लिए लेकर चली गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर कैंट (आर्मी एरिया) में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से रविवार सुबह गुपचुप ढंग से पटियाला के Park अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। Park अस्पताल में क्यों रखा गया, इस पर फिलहाल कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।