जालंधरः कारपेंट्री के लघु उपकरण और अन्य हैंड क्वालिटी टूल्स बनाने वाली चेक रिपब्लिक की प्रसिद्ध कंपनी ‘फिनी’ के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्सेल परगल्लर ने मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर का दौरा किया। उनके साथ उनका बेटा भी था। मिस्टर मार्सेल का स्वागत प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह और डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के सचिव अजे गोस्वामी ने किया।
मिस्टर मार्सेल ने विभिन्न विभागों का दौरा किया। लेक्चर थिएटर में पढ़ाई के सत्र को देखा और प्रोजेक्ट बनाते हुए विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान लाइब्रेरी, कार्यशाला और ऑडिटोरियम को भी देखा। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, उपकरण और अन्य संसाधन देखकर वे बहुत खुश हुए हैं। यह संभव नहीं है, लेकिन वे चाहते हैं कि उनका बेटा भी इसी कॉलेज में पढ़े। अजे गोस्वामी और प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने उद्योगपति मिस्टर मार्सेल परगल्लर को सम्मानित भी किया।