जालंधर, ENS: शहर में चोरी की वारदातेंं रूकने का नाम नहीं ले रही। चोरों का आतंक लगातार जारी है। दिन दहाड़े चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला थाना 4 के अंतगर्त आते ऊचा सुराज गंज से सामने आया है, जहां दिन दहाड़े चोर सीवरेज का ढक्कन चुराकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक्टिवा पर सवार होकर 3 चोर आते है और सरेआम वह सीवरेज का ढक्कन उतारकर ले जाते है।
हालांकि घटना के दौरान वहां से एक्टिवा सवार महिला सहित अन्य लोग गुजर रहे होते है। इस दौरान तीनों चोर लोगों के गुजरने के दौरान रूक जाते है। जिसके बाद बेखौफ चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। तीनों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहे है। हैरानी की बात यह है कि थाना 4 के अंतगर्त कई चोरी और स्नेचिंग की वारदातेंं सामने आ चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में ढाल दिया जाता है।