जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 66 फीट रोड स्थित इंडोसेंट बैंक के एटीएम से नकली और फटे नोटों को लेकर भारी हंगामा हुआ। हालांकि घटना के दौरान एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद है। व्यक्ति ने कहाकि उसने 10 हजार रुपए निकाले और उसमे में 500-500 के नोट फटे व नकली निकले। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उसने एटीएम से 4 हजार रुपए निकाले और उसके भी फटे व नकली नोट निकले। इस मामले को लेकर सिक्योरिटी गार्ड से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनका कहना हैकि वह नहीं जानते नोट असली है या नकली है। सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि इस मामले को अधिकारी गुलशन से बात की गई और उन्होंने मशीन बंद करने के लिए कहा है।
जिसके बाद उनका कहना है कि पीड़ितों के पैसों की जांच करने के बाद उनके पैसे लौटा दिए जाएंगे। पीड़ित राजवीर उसमान गांव के रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि घटना के दौरान 2 से 3 अन्य लोग पैसे निकलवाने आए और उन्होंने भी नहीं बताया कि एटीएम से फटे और नकली नोट निकल रहे है। इस घटना को लेकर देर रात एटीएम के बाहर जमकर हंगामा हुआ। पीड़ित ने कहा कि उसकी 10 हजार रुपए सैलेरी है, ऐसे में उसकी महीने की सारी कमाई चली गई। पीड़ित ने कहा कि वह एटीएम से निकले कई नोट न सिर्फ फटे हुए थे, बल्कि उनकी क्वालिटी और प्रिंट भी बेहद खराब थी, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।
पीड़ित उपभोक्ताओं के अनुसार, नोटों की बनावट सामान्य कागज जैसी महसूस हो रही थी। नोटों पर मौजूद सुरक्षा धागा, वॉटरमार्क और अन्य अहम सुरक्षा फीचर या तो गायब थे या गलत तरीके से प्रिंट किए गए थे। कई नोट किनारों से फटे हुए थे, जो साफ तौर पर इनके असली न होने की ओर इशारा करता है। बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों का बैंक के अधिकारियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। उनका कहना है कि इस मामले की जांच की जाए कि जिस व्यक्ति ने पैसे जमा किए है वह कहां से नकली और फटे नोट लेकर आया है।